आतंकवाद के वित्तीय पोषण के दमन के लिये अभिसमय International Convention for the Suppression of the Financing of Terrorism
इस अभिसमय को दिसम्बर 1999 में अपनाया गया तथा यह 22 देशों के द्वारा अनुमोदित होने के एक माह पश्चात् प्रभावी होगा।
अभिसमय के अनुसार वर्तमान संधियों में परिभाषित आतंकवादी गतिविधियों को मौद्रिक सहयोग प्रदान करना या उनके लिये मुद्रा कोष संगृहीत करना एक अपराध है। आम नागरिकों को मारने या धमकाने तथा किसी सरकार या अंतरराष्ट्रीय संगठन को धमकाने के उद्देश्य से किया गया प्रत्येक कार्य इस संधि के अधिकार क्षेत्र में आयेगा।
यह संधि सदस्यों को आतंकवादी गतिविधियों से वित्तीय सहायता देने वाले कोषों को जब्त करने के लिये मजबूर करती है। साथ ही, सदस्य देशों को इस तथ्य की भी जांच करनी पड़ती है कि आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले या उनके आरोपी व्यक्ति उसके क्षेत्र में तो नहीं हैं।