पार-देशीय संगठित अपराध विरोधी अभिसमय United Nations Convention Against Transnational Organized Crime

यह अभिसमय संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवम्बर 2000 में अपनाया गया। अंतरराष्ट्रीय कानून के एक यंत्र के रूप में प्रभावी होने के लिये 40 देशों के द्वारा इसका अनुमोदित होना आवश्यक है। अभिसमय का प्रमुख लक्ष्य मादक द्रव्य और मानव देह व्यापार तथा अवैध मुद्रा व्यापार के लिये कानूनी मानकों की स्थापना करना है। अभिसमय के अंतर्गत इन अपराधों से लड़ने के लिये हस्ताक्षरकरता देशों द्वारा एकसमान कानूनों तथा मानकों की स्थापना करना, उन्हें अपराधों की जांच में सहयोग देना तथा प्रत्यर्पण कानूनों को मजबूत बनाना आवश्यक है। अभिसमय का अवैध मुद्रा व्यापार संबंधी अध्याय सदस्य देशों से अपनी वित्तीय संस्थाएं नियमित बनाने, बैंक गोपनीयता नियमों को रद्द करने, गुमनाम बैंक खातों या गलत नाम से खुले खातों को अवैध घोषित करने तथा वित्तीय जांच इकाइयों की स्थापना करने की मांग करता है। अभिसमय विश्व के माफिया और उनके बढ़ते व्यापार तथा मानव देह व्यापार और अंतर्देशीय वेश्यावृति पर शिकंजा कसने की दिशा में एक व्यापक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *