द्रव्य Matter

द्रव्य के सामान्य गुण

द्रव्य/पदार्थ Matter

प्रत्येक वह वस्तु जो स्थान घेरती है, जिसमें द्रव्यमान होता है एवं जिसका अनुभव हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों द्वारा कर सकते हैं, द्रव्य कहलाती है। उदाहरण: लकड़ी, जल, वायु आादि।

द्रव्य की अवस्थाएँ States of Matter

सामान्यतः द्रव्य की तीन अवस्थाएं- ठोस (solid), द्रव (liquid) और गैस (gas)- मानी जाती हैं। द्रव्य की चौथी अवस्था को प्लाज्मा (Plasma) कहा जाता है। द्रव्य की नवीनतम खोजी गई अवस्था का नाम है- बोस-आइन्स्टीन संघनी (Bose-Einstein Condensate), जिसे सत्येन्द्र नाथ बोस एवं अल्बर्ट आइन्स्टीन ने 1924 में घोषणा की और जिसे अन्य वैज्ञानिकों द्वारा 1995 में पूर्णतः सत्यापित किया गया। इसे द्रव्य की पाँचवी अवस्था कहते हैं।

द्रव्य के सामान्य गुण General Properties of Matter

ठोस, द्रव और गैस में कुछ गुण अधिक स्पष्ट रूप से पाए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं-


ठोस : प्रत्यास्थता

द्रव : दाब, प्लवन, पृष्ठ तनाव, केशिकत्व, श्यानता

गैस : वायुमंडलीय दाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *