लाहौर प्रस्ताव Lahore Resolution

पाकिस्तान प्रस्ताव-लाहौर मार्च 1940

23 मार्च 1940 को मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन लाहौर में हुआ। इस अधिवेशन में प्रसिद्ध ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ पारित किया गया। इस प्रस्ताव की रुपरेखा तैयार करने में खलीक उज्जमां, फजल-उल-हक तथा सिकदार हयात खां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इस प्रस्ताव को फजल-उल-हक ने प्रस्तुत किया तथा खलीक उज्जमां ने इसका अनुमोदन किया। इस प्रस्ताव में कहा गया कि “भौगोलिक स्थिति से एक-दूसरे से लगे हुये प्रदेश आवश्यक परिवर्तनों के साथ इस प्रकार गठित किए जाएं ताकि वहांमुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक हो जाएं। जैसे कि भारत के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी प्रदेशों को मिलाकर एक स्वतंत्र राज्य बना दिया जाये और उसमें सम्मिलित प्रदेश प्रभुसत्ता सम्पन्न और स्वशासी हों….तथा जिन राज्यों में मुसलमान अल्पसंख्यक हो वहां उनके हितों की सुरक्षा के लिये आवश्यक उपबंध हों”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *