मानव अधिवास सम्मेलन United Nations Conference on Human Settlements – Habitat

मानव अधिवास (Human Settlements) विषय पर चर्चा करने के लिये यूएनईपी ने मानव आवास (Habitat) सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। पहला सम्मेलन, जो कि हैबीटेट-I के रूप में जाना जाता है, जून 1976 में वैकुवर में आयोजित किया गया। हैबीटेट I में मानव पर्यावरण घोषणा (Declaration on Human Environment) को अपनाया गया जिसमें, मानव निवास तथा उपेक्षित लोगोंकी भोजन, पानी और आवास जैसी मौलिक आवश्यकताओं का उल्लेख किया गया। इसमें अनियंत्रित नगरीकरण और ग्रामीण पिछड़ेपन पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। तद्नंतर जून 1996 में इस्तानबुल में मानव अधिवास पर संयुक्त राष्ट्र संघ सम्मलेन (UN Conference on Human settlements) हैबीटेट-II का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन का मूल विषय था-सभी के लिये पर्याप्त आवास (Adequate Shelter for All) और नगरीकरण की ओर अग्रसर विश्व में संस्थिर मानव निवास विकास (Sustainable Human Settlements Development in an Urbanising World) हैबीटेट-II ने हैबीटेट कार्यक्रम और इस्तानबुल घोषणा को अपनाया। दोनों दस्तावेजों का लक्ष्य गरीबी-उन्मूलन और स्थायी नगरीकरण को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आवास कार्यक्रमों में शीर्ष स्तर पर रखना था। इन दस्तावेजों ने मौलिक ढांचों और सेवाओं में निवेश के अवसरों और जरूरतों पर भी जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *