प्लेटिनम Platinum

प्लेटिनम एक संक्रमण धातु (Transition Metal) है। प्लेटिनम को सफेद सोना (white Gold) कहा जाता है। इसे एडम उत्प्रेरक (Adam’s Catalyst) भी कहते हैं। यह अपने निक्षेप के अलावे निकेल तथा ताम्र अयस्कों में मिला रहता है। यह न तो वायु द्वारा ऑक्सीकृत होता है और न ही हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में घुलता है।

प्लेटिनम का उपयोग: प्लेटिनम का उपयोग आभूषणों, प्रयोगशाला उपकरणों, इलेक्ट्रोडों, वैद्युत सम्पार्कों, मिश्रधातुओं एवं हाइड्रोजनीकरण तथा ओसवाल्ड विधि में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है। फाउण्टनपेन के निब की टिप (Tip) बनाने में भी प्लेटिनम का उपयोग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *