पादप जगत Kingdom Plantae

जीवों के आधुनिक वर्गीकरण (Modern classification) के अनुसार, जीवमण्डल (Biosphere), के सभी बहुकोशिकीय (Multicellular), प्रकाश संश्लेषी (Photosynthetic), ससीम केन्द्रकी (Eucaryotic), उत्पादक (Producer) एवं स्वपोषी (Autotrophic) जीवों को पादप जगत (Plant Kingdom) के अन्तर्गत रखा गया है। पादप जगत में अब तक 3.5 लाख जीवों को सम्मिलित किया जा चुका है।

आधुनिक वर्गीकरण के आधार पर पादप जगत को निम्नलिखित ढंग से विभाजित किया गया है-

पादप जगत
थैलोफाइटा
ब्रायोफाइटा
ट्रेकियोफाइटा→ टैरिडीफाइटा
अनावृत्तबीजी
आवृत्तबीजी→ एकबीजपत्री
द्विबीजपत्री

थैलोफाइटा (Thallophyta): थैलोफाइटा के अन्तर्गत मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के शैवाल (Algae), कवक (Fungi) तथा जीवाणु (Bacteria) आते हैं। थैलोफाइटा का शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभाजित नहीं रहता है, लेकिन यह एक थैलस (Thallus) के रूप में रहता है, इसलिए इन्हें थैलोफाइटा कहते हैं। इनमें संवहनीय ऊतक नहीं पाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *