अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ International Road Federation – IRF
मुख्यालय: स्विट्जरलैंड।
प्रोग्राम सेंटर: जिनेवा, ब्रुसेल्स एवं वाशिंगटन।
अंतरराष्ट्रीय सड़क संघ (International Road Federation-IRF) एक गैर लाभ वाला (non-profit) तथा गैर-राजनीतिक सेवा संगठन है, जिसका गठन द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् हुआ था। विश्वभर में बेहतर सड़क और संचार व्यवस्था विकसित करना तथा राष्ट्रीय सड़क निवेश का अधिकतम आर्थिक और सामाजिक लाभ उठाने में सहायक प्रमाणित हाने वाली तकनीकी और प्रबंधन के प्रयोग में मदद करना इसके प्रमुख लक्ष्य हैं। आईआरएफ के प्रयासों से पूरे विश्व में सड़कों का सराहनीय विस्तार हुआ है। इसने 1950 के दशक में मैक्सिको में नई सड़कों (1000 किमी.) के निर्माण में सहायता की। उत्तर और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ने वाले अखिल-अमेरिकी राजमार्ग के निर्माण में भी आईआरएफ ने सहयोग दिया। आईआरएफ सड़क अनुसंधान अध्ययनों का आयोजन करता है तथा विश्व में सड़कों की स्थिति के संबंध में आंकड़े भी प्रकाशित करता है।
आईआरएफ के सदस्य राष्ट्रीय सरकारों से लेकर विनिर्माण कंपनियों और पर्यावरणीय समूह तक हैं और यह 6 महाद्वीपों में अवस्थित है। संगठन प्राथमिक तौर पर सदस्य शुल्कों के माध्यम से वित्त पोषित होता है। आईआरएफ को 1951 में संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ विशेष परामर्श दर्जा प्रदान किया गया था। आईआरएफ यूएनईसीई, बीएसईसी, यूरोपीय संघ, विश्व बैंक और यूरोपीय मानकीकरण समिति के कार्यों में भाग लेता है। आईआरएफ ने युद्धों के पश्चात् सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण में एक अग्रणी भूमिका निभाई है। आईआरएफ समाज के सभी स्तरों पर सतत् सड़क परिवहन ढांचे के लाभों को प्रोत्साहित करता है।