उपवर्ग प्रोतोथीरिया Sub class Prototheria

  • ऐसे स्तनधारी कई लक्षणों में सरीसृपों की तरह होते हैं।
  • ये अण्डे देने वाले स्तनधारी हैं। इसलिए इन्हें ओवीपेरस (Oviparous) कहते हैं।
  • इस उपवर्ग के सदस्यों में स्तन ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं, लेकिन उनमें चुचुक (Teats) नहीं पाये जाते हैं।
  • इनमें बाह्य कर्ण अनुपस्थित होता है।

उदाहरण- एकिडना (Echidna), ऑर्निथोरिंकस (Ornithorhynchus) आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *