वैज्ञानिक उपकरण Scientific Instruments

अल्टीमीटर यह एक प्रकार का वैज्ञानिक यंत्र है जिसका डायल,ऊँचाई सूचित करने के लिए फीट या मीटर के रूप में प्रयोग किया जाता है।
आमीटर यह यंत्र दर्शाता है कि विद्युत सर्किट में विद्युत की मिनी ऐम्पीयर धारा प्रवाहित हो रही है।
आडियोमीटर वायुवेग मापी यंत्र, इस यंत्र से वायु का वेग मापा जाता है।
आडियोमीटर श्रव्यतामापी यंत्र, इसकी सहायता से ध्वनि की तीव्रता तथा श्रवण क्षमता मापी जाती है।
आडियोफोन श्रवणशक्ति सुधारना
बाइनोक्यूलर इस यंत्र का उपयोग दूरस्थ वस्तुओं को देखने में किया जाता है।
बैरोग्राफ (वायुदाब लेखी यंत्र) यह वायुमण्डलीय दाब अभिलेखित करने वाला यंत्र है।
केस्कोग्राफ यह एक ऐसा यंत्र है जो पौधों में हुई वृद्धि अभिलेखित करता है।
सोनोमीटर या कालमापी यंत्र यह एक घड़ी है, जिसका इस्तेमाल ठीक-ठीक समय जानने के लिए जहाज आदि में किया जाता है।
कार्डियोग्राफ यह एक डाक्टरी संयंत्र है, जिसका उपयोग हृदय की गति अभिलिखित करने में किया जाता है।
कार्डियोग्राम इसमें कार्डियोग्राफ द्वारा लिया गया हृदय की गति अभिलिखित की जाती है।
केपिलर्स यह एक प्रकार का कम्पास है।
डिपसर्किल इस यंत्र के सहारे किसी स्थान के नतिकोण का मान ज्ञात किया जाता है।
डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
इपीडीयास्कोप या धारामापी यंत्र यह अल्प परिमाण की विद्युत धारा मापने वाला वैज्ञानिक यंत्र है।
फैदोमीटर यह समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र है।
गैल्वेनोमीटर यह धारामापी यंत्र यह अल्प परिमाण की विद्युतधारा मापने वाला वैज्ञानिक यंत्र है।
गाइगेर मूलर यह एक ऐसा वैज्ञानिक उपकरण है, जिसके द्वारा परमाणु कण की उपस्थिति और इसकी संख्या की जानकारी ली जाती है।
मैनोमीटर यह गैस का घनत्व मापने का यंत्र है।
माइसोटोम्स यह एक ऐसा यंत्र है, जो अणुवीक्षणीय निरीक्षण के लिए, किसी वस्तु को छोटे छोटे भागों में विभाजित कर देता है।
आडोमीटर यह एक ऐसा यंत्र है, जो गाड़ी द्वारा तय की गयी दूरी अभिलिखित करता है।
पेरिस्कोप या ( परिदर्शी यंत्र) यह एक ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा वस्तुएं जल के भीतर से देखी जाती हैं तथा स्थल पर किसी परोक्ष वस्तु को देखने में इसका उपयोग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *