धातुएं एवं इनके यौगिकों का उपयोग Use of Metals and their Compounds

यौगिक उपयोग
फेरस ऑक्साइड हरा कांच बनाने में फेरस लवणों के निर्माण में।
फेरिक यौगिक आभूषण पॉलिश करने में तथा फेरिक लवणों के निर्माण में
फेरिक हाइड्रॉक्साइड प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रुप में।
फोरस सल्फेट रंग उद्योग में मोहर लवण बनाने में स्याही बनाने में।
आयोडीन कीटाणुनाशक के रुप में औषधियों के उत्पादन में, टिंचर आयोडीन बनाने में, रंग उद्योग में।
ब्रोमीन रंग उद्योग में, टिंचर गैस बनाने में, प्रतिकारक के रुप में, औषधि बनाने में।
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल क्लोरीन बनाने में, अम्लराज बनाने में, रंग बनाने में
क्लोरीन हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, मस्टर्ड गैस तथा ब्लीचिंग पाउडर बनाने में, कपड़ों एवं कागज को विरंजित करने में।
सल्फ्यूरिक अम्ल पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में स्टोरेज बैटरी में
सल्फर डाइऑक्साइड ऑक्सीकरक तथा विरंजक के रूप में
सल्फर कीटाणुनाशक के रुप में, रबर को वल्केनाइज करने में, बारुद तथा औषधि निर्माण में।
अमोनिया आइस फैक्ट्री में,रेयॉन बनाने में।
नाइट्रस ऑक्साइड शल्य-चिकित्सा में।
फॉस्फोरस लाल फॉस्फोरस,दियासलाई बनाने में, श्वेत फॉस्फोरस चूहे मारने में, श्वेत फॉस्फोरस दवा बनाने में, फॉस्फोरस ब्रांज बनाने में
प्रोड्यूसर गैस भट्टी गर्म करने में सस्ते ईधन के रुप में, धातु निष्कर्षण में।
वाटर गैस ईधन के रुप में, बेल्डिंग में।
कार्बन डाईऑक्साइड सोडा वाटर बनाने में, आग बुझाने में, कठोर स्टील के निर्माण में
कार्बन मोनोआक्साइड COCI2 बनाने में, जल गैस बनाने में
ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने में, लोहे के बने पदार्थ पर पॉलिश करने में
हीरा आभूषण-निर्माण में,कांच काटने में
फिटकरी जल को शुद्ध करने तथा औषधि निर्माण में, चमड़ा उद्योग में, कपड़ों की रंगाई में।
एल्युमिनियम सल्फेट कागज उद्योग में, कपड़ों की छपाई में, आग बुझाने में।
मरक्यूरिक ऑक्साइड मलहम बनाने में, जहर के रुप में, थर्मामीटर में, सिन्दूर एवं अमलगम बनाने में
जिंक सल्फेट या उजला थोथा आंखों के लिए लोशन बनाने में, कैलिकों छपाई में, चर्म उद्योग में
जिंक क्लोराइड टैक्सटाइल उद्योग में, कार्बनिक संश्लेषण में, ताम्र, कांच आदि की सतहों को जोड़ने में
जिंक बैटरी बनाने में, हाइड्रोजन बनाने में।
ब्लीचिंग पाउडर कीटाणुनाशक के रुप में, कागज तथा कपड़ों के विरंजन में
प्लास्टर ऑफ पेरिस मूर्ति बनाने में, शल्य-चिकित्सा में पट्टी बांधने में।
कैल्शियम सल्फेट (जिप्सम) प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में, अमोनियम सल्फेट बनाने में, सीमेंट उद्योग में।
कैल्शियम कार्बोनेट चूना बनाने में, टूथपेस्ट बनाने में
अनार्द्र मैग्नीशियम क्लोराइड रुई की सजावट में।
मैग्नीशियम कार्बोनेट दन्त मंजन, दवा एवं जिप्सम लवण बनाने में।
मैग्नीशियम फ्लैश बल्ब बनाने में, थर्माइट वेल्डिंग बनाने में।
मैग्नीशियम ऑक्साइड रबर पूरक के रुप में, बायलरों के प्रयोग में।
मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड चीनी उद्योग में मोलासिस से चीनी तैयार करने में।
कॉपर सल्फेट (नीला थोथा) कीटाणुनाशक के रुप में, विद्युत सेलों में कॉपर के शुद्धिकरण में, रंग बनाने में
क्यूप्रिक क्लोराइड जल-शुद्धिकरण में, धागे की रंगाई में।
क्युप्रिक ऑक्साइड नीला तथा हरा कांच बनाने में, पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में
क्यूप्रस ऑक्साइड लाल कांच के निर्माण में, कीटाणुनाशक के रुप में।
कॉपर बिजली का तार, बर्तन तथा ब्रास बनाने में।
सोडियम नाइट्रेट खाद के रुप में।
सोडियम सल्फेट (ग्लोबर लवण) औषधि बनाने में, सस्ता कांच बनाने में।
सोडियम बाइकार्बोनेट अग्निशामक यंत्र, बेकरी उद्योग में प्रतिकारक के रुप में।
सोडियम कार्बोनेट कांच निर्माण में, कागज उद्योग में, जल की कठोरता दूर करने में
हाइड्रोजन परॉक्साइड ऑक्सीकारक के रुप में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *