पद्म सम्‍मान 2015 Padma Awards 2015

पदम विभूषण, पदम भूषण और् पदम श्री नामक पदम पुरस्‍कार शासकीय सेवकों द्वारा प्रदत्त सेवा सहित किसी भी क्षेत्र में असाधारण और विशिष्‍ट सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। पदम पुरस्‍कारों की सिफारिशें राज्‍य सरकारों/संघ राज्‍य प्रशासनों, केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों, उत्‍कृष्‍टता संस्‍थानों आदि से प्राप्‍त की जाती हैं, जिन पर पुरस्‍कार समिति द्वारा विचार किया जाता है। पुरस्‍कार समिति की सिफारिश के आधार पर और प्रधानमंत्री गृह मंत्री तथा राष्‍ट्रपति के अनुमोदन के बाद गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर इन पदम सम्‍मानों की घोषणा की जाती है।

देश के उच्‍चतम नागरिक सम्‍मानों में से एक पद्म सम्‍मान तीन वर्गों – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में दिया जाता है। ये सम्‍मान विभिन्‍न क्षेत्रों में जैसे कि कला, सामाजिक कार्य, लोक कार्यों, विज्ञान और इंजीनियरिंग,चिकित्‍सा , उद्योग और व्‍यापार, खेल, लोक सेवा आदि में दिया जाता है। ‘पद्म विभूषणअसाधारण और उत्‍कृष्‍ट सेवा, पद्म भूषणउच्‍चस्‍तरीय सराहनीय सेवा और पद्म श्रीविशिष्‍ट सेवा के लिए किसी भी क्षेत्र में दिए जाते हैं।

पद्म सम्‍मान 2015

यह सम्‍मान प्रत्‍येक वर्ष आम तौर पर मार्च या अप्रैल में राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्‍य समारोह में राष्‍ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है। इस वर्षपद्म सम्मान पाने वालों में 17 महिलाएं हैं। चार लोगों को यह सम्‍मान मरणोपरांत दिया गया है। सूची में 17 विदेशी, अप्रवासी भारतीय और भारतीय मूल के लोग भी शामिल हैं।

इस वर्ष राष्‍ट्रपति ने 9 पद्म विभूषण, 20 पद्म भूषण और 75 पद्म श्री, कुल मिलाकर 104 लोगों को पद्म सम्‍मान दिए जाने की मंजूरी दी है, जो इस प्रकार हैं-

पद्म विभूषण

पुरस्‍कार विजेताओं के नाम क्षेत्र राज्‍य/निवासी
लाल कृष्ण अडवाणी लोक सेवा गुजरात
श्री अमिताभ बच्‍चन कला महाराष्‍ट्र
श्री प्रकाश सिंह बादल लोक सेवा पंजाब
डॉ. डी. वीरेन्‍द्र हेगड़े सामाजिक कार्य कर्नाटक
श्री मोहम्‍मद यूसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार कला महाराष्‍ट्र
श्री जगतगुरू रमानंदाचार्य स्‍वामी रामभद्राचार्य अन्‍य उत्‍तर प्रदेश
प्रो. मलुर रामास्‍वामी श्रीनिवासन विज्ञान और इंजीनियरिंग तमिलनाडु
श्री कोट्टायन के. वेनुगोपाल लोक सेवा दिल्‍ली
श्री करीम अल हुसैनी आगा खान (विदेशी) व्‍यापार एवं उद्योग फ्रांस/यूके

[divide]


पद्म भूषण    

पुरस्‍कार विजेताओं के नाम क्षेत्र राज्‍य/निवासी
श्री जाहनु बरूआ  कला महाराष्‍ट्र
डॉ. विजय भाटकर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग महाराष्‍ट्र
श्री स्‍वप्‍न दास गुप्‍ता साहित्‍य एवं शिक्षा दिल्‍ली
स्‍वामी सत्‍यामित्रानंद गिरि अन्‍य उत्‍तर प्रदेश
श्री एन. गोपालस्‍वामी लोक सेवा तमिलनाडु
डॉ. सुभाष सी. कश्‍यप लोक सेवा दिल्‍ली
डॉ. (पंडित) गोकुलोत्‍सवजी महाराज कला मध्‍य प्रदेश
डॉ. अम्‍बरीश मित्‍तल चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्रीमती सुधा रघुनाथन कला तमिलनाडु
श्री हरीश साल्‍वे लोक सेवा दिल्‍ली
डॉ. अशोक सेठ चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्री रजत शर्मा साहित्‍य एवं शिक्षा दिल्‍ली
श्री सतपाल खेल दिल्‍ली
श्री शिवाकुमार स्‍वामी अन्‍य कर्नाटक
डॉ. खड़ग सिंह वाल्‍दिया विज्ञान एवं इंजीनियरिंग कर्नाटक
प्रो. मंजुल भार्गव (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अमेरिका
श्री डेविड फ्रावले (वामदेव) (विदेशी) अन्‍य अमेरिका
श्री बिल गेट्स (विदेशी) सामाजिक कार्य अमेरिका
श्रीमती मेलिंडा गेट्स (विदेशी) सामाजिक कार्य अमेरिका
श्री सैचिरो मिसुमी (विदेशी) अन्‍य जापान

 [divide]

पद्म श्री

पुरस्‍कार विजेताओं के नाम क्षेत्र राज्‍य/निवासी
डॉ. मंजुला अनागनी चिकित्‍सा तेलंगना
श्री एस. अरुणन विज्ञान एवं इंजीनियरिंग कर्नाटक
सुश्री कन्‍याकुमारी अवसरला कला तमिलनाडु
डॉ. बेट्टिना शारदा बाउमर साहित्‍य एवं शिक्षा जम्‍मू एवं कश्‍मीर
श्री नरेश बेदी कला दिल्‍ली
श्री अशोक भगत सामाजिक कार्य झारखंड
श्री संजय लीला भंसाली कला महाराष्‍ट्र
डॉ. लक्ष्‍मी नंदन बोरा साहित्‍य एवं शिक्षा असम
डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी साहित्‍य एवं शिक्षा मध्‍य प्रदेश
प्रो. (डॉ.) योगेश कुमार चावला चिकित्‍सा चंडीगढ़
श्रीमती जयाकुमारी चिक्‍कला चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्री बिबेक देवरॉय साहित्‍य एवं शिक्षा दिल्‍ली
डॉ. सरूंगबम बिमोला कुमारी देवी चिकित्‍सा मणिपुर
डॉ. अशोक गुलाटी लोक सेवा दिल्‍ली
डॉ. रणदीप गुलेरिया चिकित्‍सा दिल्‍ली
डॉ. के. पी. हरिदास चिकित्‍सा केरल
श्री राहुल जैन कला दिल्‍ली
श्री रवीन्‍द्र जैन कला महाराष्‍ट्र
डॉ. सुनील जोगी साहित्‍य एवं शिक्षा साहित्‍य एवं शिक्षा
श्री प्रसून जोशी कला महाराष्‍ट्र
डॉ. प्रफुल्‍ल कार कला ओडिशा
सुश्री सबा अंजुम खेल छत्‍तीसगढ़
श्रीमती उषाकिरण खॉं साहित्‍य एवं शिक्षा बिहार
डॉ. राजेश कोटेचा चिकित्‍सा राजस्‍थान
प्रो. अलका कृपलानी चिकित्‍सा दिल्‍ली
डॉ. हर्ष कुमार चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्री नारायण पुरूषोत्‍तम माल्‍या साहित्‍य एवं शिक्षा केरल
श्री लेमबर्ट मसकरेंहस साहित्‍य एवं शिक्षा गोवा
डॉ. (श्रीमती) जनक पल्‍ता मेकगिल्‍लीगन सामाजिक कार्य मध्‍य प्रदेश
श्री वीरेंद्र राज मेहता सामाजिक कार्य दिल्‍ली
श्री तारक मेहता कला गुजरात
श्री नील हर्बर्ट नोंगकिनरिह कला मेघालय
श्री चेवंग नोर्फेल अन्‍य जम्‍मू और कश्‍मीर
श्री टी. वी. मोहनदास पाई व्‍यापार एवं उद्योग कर्नाटक
डॉ. तेजस पटेल चिकित्‍सा गुजरात
श्री जादव मोलाई पेयंग अन्‍य असम
श्रीमती बिमला पोद्दार अन्‍य उत्‍तर प्रदेश
डॉ. एन. प्रभाकर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग दिल्‍ली
डॉ. प्रहलाद विज्ञान एवं इंजीनियरिंग महाराष्‍ट्र
डॉ. नरेन्‍द्र प्रसाद चिकित्‍सा बिहार
श्री राम बहादुर राय साहित्‍य एवं शिक्षा दिल्‍ली
सुश्री मिताली राज खेल तेलंगाना
श्री पी.वी. राजारमण लोक सेवा तमिलनाडु
प्रो. जे. एस. राजपूत साहित्‍य एवं शिक्षा उत्‍तर प्रदेश
श्री कोटा निवास रॉय कला आंध्र प्रदेश
प्रो. बिमल रॉय साहित्‍य एवं शिक्षा पश्‍चिम बंगाल
श्री शेखर सेन कला महाराष्‍ट्र
श्री गुनवंत शाह साहित्‍य एवं शिक्षा गुजरात
श्री ब्रह्मदेव शर्मा (भाईजी) साहित्‍य एवं शिक्षा दिल्‍ली
श्री मनु शर्मा साहित्‍य एवं शिक्षा उत्‍तर प्रदेश
प्रो. योग राज शर्मा चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्री वसंत शास्‍त्री विज्ञान एवं इंजीनियरिंग कर्नाटक
श्री एस. के. शिवकुमार विज्ञान एवं इंजीनियरिंग कर्नाटक
सुश्री पी. वी. सिंधु खेल तेलंगाना
श्री सरदार सिंह खेल हरियाणा
सुश्री अरुणिमा सिन्‍हा खेल उत्‍तर प्रदेश
श्री महेश राज सोनी कला राजस्‍थान
डॉ. निखिल टंडन चिकित्‍सा दिल्‍ली
श्री एच. थेग्‍तसे रिंपोचे सामाजिक कार्य अरूणाचल प्रदेश
डॉ. हरगोविन्‍द लक्ष्‍मीशंकर त्रिवेदी चिकित्‍सा गुजरात
श्री ह्वांग बाओसेंग (विदेशी) अन्‍य चीन
प्रो. जेकस बलेमोन (विदेशी) विज्ञान एवं इंजीनियरिंग फ्रांस
स्‍वर्गीय श्री सैयदना मोहम्‍मद बुरहानुद्दीन (मरणोपरांत) अन्‍य महाराष्‍ट्र
श्री जीन- क्‍लाउड केरीये (विदेशी) साहित्‍य एवं शिक्षा फ्रांस
डॉ. नंदराजन ‘’राज” चेट्टी (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) व्‍यापार एवं उद्योग अमेरिका
श्री जॉर्ज एल. हार्ट (विदेशी) अन्‍य अमेरिका
जगत गुरु अमर्ता सूर्यानंद महाराजा (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) अन्‍य पुर्तगाल
स्‍वर्गीय श्री मीठा लाल मेहता (मरणोपरांत) सामाजिक कार्य राजस्‍थान
सुश्री तृप्‍ति मुखर्जी (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) कला अमेरिका
डॉ. दत्‍तात्रेयुदु नोरी  (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) चिकित्‍सा अमेरिका
डॉ. रघु राम पिल्‍लारीसेट्टी  (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) चिकित्‍सा अमेरिका
डॉ. सौमित्र रावत (अप्रवासी भारतीय/भारतीय मूल) चिकित्‍सा यूके
प्रो. अन्‍नेट सक्‍मीदचेन (विदेशी) साहित्‍य एवं शिक्षा जर्मनी
स्‍वर्गीय श्री प्राण कुमार शर्मा उर्फ प्राण  (मरणोपरांत) कला दिल्‍ली
स्‍वर्गीय श्री आर. वासुदेवन (मरणोपरांत) लोक सेवा तमिलनाडु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *