भारत-अफगानिस्तान सम्बन्ध India-Afghanistan Relations

अक्टूबूर, 2011 में राष्ट्रपति करजई की यात्रा के दौरान भारत तया अफगानिस्तान ने सामरिक भागीदारी पर एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। किसी देश के साथ अफगानिस्तान का यह पहला ऐसा समझौता था। समझौते में दोनों देशों के बीच एक मजबूत, जोशपूर्ण तथा बहुमुखी सम्बंधों पर जोर दिया गया है दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों, राजनीतिक तथा सुरक्षा सहयोग, क्षमता विकास एवंशिक्षा, सामाजिक, सांस्कृतिक,सिविल सोसायटी तथा जन से जन का सम्बंध जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर एक फ्रेमवर्क का प्रारूप तैयार करने पर जोर दिया गया है। सुरक्षा एवं गवनिंग संक्रमण के समीक्षात्मक अवधि के दौरान अफगानिस्तान में शांति, स्थायित्व एवं समृद्धि कायम रखने के हमारी प्रतिबद्धता का यह एक मजबूत उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *