तत्व Element

समान प्रकार के परमाणुओं से बने शुद्ध पदार्थ को तत्त्व कहते हैं। जैसे सोना, चाँदी, ताँबा, लोहा आदि। तत्व भी दो प्रकार के होते है-धातु एवं अधातु।

  1. धातु Metal: प्रकृति में पारे को छोड़कर लगभग सभी धातुएं ठोस अवस्था में पाई जाती हैं। पारा एक ऐसी धातु है, जो कि द्रव अवस्था में पाई जाती है। धातुओं के निम्न सामान्य गुण होते हैं- चालकता, तन्यता, अघातवर्द्धनीयता, सुघट्यता आदि। अम्लों से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस विस्थापित करती है। विभिन्न धातुओं को परस्पर मिलाने से बनने वाली धातु को मिश्र धातु कहते हैं।
  2. अधातु (Non Metal): धातुओं के विपरीत गुणों वाले तत्त्वों को अधातु कहते हैं। ये भंगुर होते हैं। ये ठोस, द्रव व गैस-तीनों अवस्थाओं में पाई जाती हैं। सामान्यतः ये विद्युत की कुचालक होती हैं तथा इनके गलनॉक धातुओं से कम होता है।
  3. उपधातु (Semimetal): वे तत्त्व जो धातुओं एवं उप धातुओं के बीच के गुण रखते हैं, उपधातु कहलाते हैं, जैसे- जर्मेनियम, आर्सेनिक, एण्टीमनी आदि।
मानव शरीर में विभिन्न तत्वों की औसत मात्रा
तत्व औसत मात्रा
आक्सीजन 65 प्रतिशत
कार्बन 18 प्रतिशत
हाइड्रोजन 10 प्रतिशत
नाइट्रोजन 3 प्रतिशत
कैल्शियम 2 प्रतिशत
फास्फोरस 1 प्रतिशत
पोटेशियम .35 प्रतिशत
सल्फर .25 प्रतिशत
सोडियम .15 प्रतिशत
क्लोरीन .15 प्रतिशत
मैग्नीशियम .05 प्रतिशत
लोहा 0.4 प्रतिशत
अन्य .46 प्रतिशत
भूपर्पटी में पाये जाने वाले तत्वों का प्रतिशत
तत्व प्रतिशत
आक्सीजन 49.9
सिलिकॉन 26.0
ऐल्यूमिनियम 7.3
लोहा 4.1
कैल्शियम 3.2
सोडियम 2.3
पोटैशियम 2.3
मैग्नीशियम 2.1
अन्य तत्व 2.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *