अरब मुद्रा कोष Arab Monetary Fund – AMF

सदस्य देशों के मध्य मौद्रिक सहयोग तथा एकीकरण स्थापित करना और उन्हें भुगतान- संतुलन की समस्या से उबरने में सहायता देना अरब मुद्रा कोष के प्रमुख लक्ष्य हैं।

औपचारिक नाम [as-Sanduq al-Mali al-Arabi (Arabic)]

मुख्यालय: अबु धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)।

सदस्यता: अल्जीरिया, बहरीन, कोमोरोस, जिबूती, मिस्र, इराक, जोर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मॉरिटॉनिया, मोरक्को, ओमान, फिलीस्तीनी प्राधिकरण, कतर, सऊदी अरब, सोमालिया, सूडान, सीरिया, ट्यूनीशिया, संयुक्त अरब अमीरात, एवं यमन।

उद्मव एवं विकास

अरब राज्य लीग (League of Arab States) ढांचे के अंतर्गत कार्यरत आर्थिक परिषद के त्वावधान में तैयार एक समझौते के द्वारा अप्रैल 1976 में अरब मुद्रा कोष का गठन हुआ। इस कोष ने 1977 में कार्य करना प्रारम्भ किया।

उद्देश्य


कोष के उद्देश्य हैं- सदस्य देशों के पूंजी बाजार को विकसित करना, भुगतान समस्याओं को संतुलित करना; विनिमय-दरों में स्थिरता तथा पारस्परिक परिवर्तनशीलता (mutual convertibility) को प्रोत्साहन देना; अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक समस्याओं के संबंध में सदस्य देशों की राष्ट्रीय नीतियों में समन्वय स्थापित करना; सदस्यों के मध्य भुगतानों को तय करने के लिये एक प्रणाली का प्रबन्धन करना।

संरचना

कोश के संस्थागत ढांचे में गवर्नर बोर्ड, कार्यकारी निदेशक बोर्ड तथा महानिदेशक सम्मिलित होते हैं। गवर्नर बोर्ड सर्वोच्च निर्णयकारी अंग होता है। व्यापार के समाकलन और उदारीकरण के लिये इस बोर्ड की वर्ष में कम-से-कम एक बार बैठक होती है। बोर्ड में एक गवर्नर तथा प्रत्येक सदस्य देश द्वारा नियुक्त एक-एक उप-गवर्नर होते हैं। यह भारित मतदान (weighted voting) के सिद्धान्त पर कार्य करता है। गवर्नर बोर्ड ने अपने अधिकांश अधिकारों को आठ-सदस्यीय कार्यकारी निदेशक बोर्ड में प्रत्यायोजित कर दिया है। कार्यकारी निदेशक बोर्ड कोष के सामान्य संचालन के लिये उत्तरदायी होता है। निदेशक बोर्ड का अध्यक्ष ही कोष का महानिदेशक होता है।

गतिविधियां

अरब मुद्रा कोष एक बैंक और एक कोष देनों रूप में कार्य करता है। यह ऋण क्षमताओं को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रत्याभूतियां (guarantees) जारी करता है, मौद्रिक संस्थाओं को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है और अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण प्रदान करता है।

कोष के खाते की इकाई अरब लेखाकर्म दीनार (The unit of account of the Fund is the Arab Accounting Dinar–AAD) है, जिसकी अभिव्यक्ति विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights–SDRs) के आधार पर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *